हथुआ कॉलेज में डग्रिी की परीक्षा शांतिपूर्ण

हथुआ कॉलेज में डिग्री की परीक्षा शांतिपूर्णहथुआ. गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ में डिग्री थर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है. 4 नवंबर से आयोजित डिग्री थर्ड के परीक्षा में कुल 1017 परीक्षार्थी दो पालियों में शामिल हुए. परीक्षा को कदाचार मुक्त होने के लिए प्राचार्य डाॅ बैकुंठ पांडेय के नेतृत्व में वीक्षक तैनात थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:26 PM

हथुआ कॉलेज में डिग्री की परीक्षा शांतिपूर्णहथुआ. गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ में डिग्री थर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है. 4 नवंबर से आयोजित डिग्री थर्ड के परीक्षा में कुल 1017 परीक्षार्थी दो पालियों में शामिल हुए. परीक्षा को कदाचार मुक्त होने के लिए प्राचार्य डाॅ बैकुंठ पांडेय के नेतृत्व में वीक्षक तैनात थे. साथ ही मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. छह कॉलेजों के परीक्षार्थी हथुआ गोपेश्वर कॉलेज में परीक्षा दे रहे हैं. साथ ही पहले दिन अभी तक कदाचार के आरोप में कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हो पाये हैं. प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है.

Next Article

Exit mobile version