ऑटोचालक ने महिला यात्री से लाखों का जेवर उड़ाया
थावे : आॅटोचालक ने एक महिला यात्री को अकेला देख उसके बैग से डेढ़ लाख से अधिक के जेवर की चोरी कर ली. हालांकि ग्रामीणों ने तत्काल आॅटोचालक को पकड़ कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया. मामला रेल परिसर के होने के कारण थावे पुलिस ने उसे जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी मामले […]
थावे : आॅटोचालक ने एक महिला यात्री को अकेला देख उसके बैग से डेढ़ लाख से अधिक के जेवर की चोरी कर ली. हालांकि ग्रामीणों ने तत्काल आॅटोचालक को पकड़ कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया. मामला रेल परिसर के होने के कारण थावे पुलिस ने उसे जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी मामले की जांच में जुटी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यूपी के कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के अगरवा पिपरा गांव की रहनेवाली नूरजहां खातून अपने संबंधी के घर थावे थाना क्षेत्र के बगहा निजामत चांद बाबू के घर जाने के लिए पहुंची. थावे स्टेशन पर रात हो चुकी थी. उसने बगहा निजामत जाने के लिए 150 रुपये में आॅटो बुक किया. जब वह आॅटो पर अपना ब्रिफकेश और बैग रख कर बैठ गयी, तो बगहा निजामत जाने के बजाय आॅटो चालक ने गवंदरी के कुछ लोगों को बैठा लिया.
रास्ते में वह रामचंद्रपुर होकर गवंदरी पहुंचा, जहां उस पर सवार चारों लोग उतर गये. जब महिला ने अपना बैग खोला, तो उसमें रखी सोने की हार, झुमका, अंगूठी, चेन, कपड़ा आदि गायब थे. महिला के कहने पर घर वालों ने बाइक से आॅटोचालक को पकड़ा और पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस चालक से पूछताछ करने में जुटी है.