महावीरी मेले में युवाओं ने किया सौर्य का प्रदर्शन
महावीरी मेले में युवाओं ने किया सौर्य का प्रदर्शन विशुनपुरा महावीरी अखाड़े में पुलिस प्रशासन रहा चुस्त फोटो नं-10सिधवलिया. पारंपरिक सौर्य एवं खेल करतब के बीच विशुनपुरा महावीरी अखाड़ा एवं मेला संपन्न हो गया. मेले को लेकर पुलिस प्रशासन जहां कड़ी चौकसी बरतता रहा, वहीं युवाओं ने परंपराओं का निर्वाह किया. अखाड़ा जुलूस में युवाओं […]
महावीरी मेले में युवाओं ने किया सौर्य का प्रदर्शन विशुनपुरा महावीरी अखाड़े में पुलिस प्रशासन रहा चुस्त फोटो नं-10सिधवलिया. पारंपरिक सौर्य एवं खेल करतब के बीच विशुनपुरा महावीरी अखाड़ा एवं मेला संपन्न हो गया. मेले को लेकर पुलिस प्रशासन जहां कड़ी चौकसी बरतता रहा, वहीं युवाओं ने परंपराओं का निर्वाह किया. अखाड़ा जुलूस में युवाओं ने लाठी, तलवारबाजी, भजैठी बंदा आदि खेलों का प्रदर्शन किया. विभिन्न क्षेत्रों से मेले में पहुंची अखाड़ा समितियों ने सौर्य प्रदर्शन और करतब के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया. मंगलवार की देर रात तक चले मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मेले में सिधवलिया थानाध्यक्ष के अलावा पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये थे.