महागंठबंधन सरकार बनने पर आरक्षण का होगा वस्तिार: नागमणि
महागंठबंधन सरकार बनने पर आरक्षण का होगा विस्तार: नागमणिपप्पू और ओबैसी दोनों भाजपा के एजेंटसंवाददाता,पटनासमरस समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार बनने पर आरक्षण का विस्तार होगा. तमिलनाडु व राजस्थान की तरह बिहार में आरक्षण का विस्तार होगा, जिससे यहां के दलित, पिछड़े व पसमांदा को […]
महागंठबंधन सरकार बनने पर आरक्षण का होगा विस्तार: नागमणिपप्पू और ओबैसी दोनों भाजपा के एजेंटसंवाददाता,पटनासमरस समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार बनने पर आरक्षण का विस्तार होगा. तमिलनाडु व राजस्थान की तरह बिहार में आरक्षण का विस्तार होगा, जिससे यहां के दलित, पिछड़े व पसमांदा को लाभ मिलेगा. बुधवार को एक होटल में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि दलितों को आरक्षण देने के मामले में खामी है. उसे भी आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए. गरीब सवर्ण को भी आरक्षण मिले. आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से अधिक नहीं बढ़ाये जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं. श्री नागमणि ने कहा कि चार चरण के चुनाव में ही महागंठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. गुरुवार को होनेवाले चुनाव में महागंठबंधन के पक्ष में समर्थन मिलेगा. पप्पू यादव व ओबैसी को भाजपा का एजेंट बताते हुए कहा कि वे महागंठबंधन की लहर को रोक नहीं सके़ आठ नवंबर को भाजपा को निराशा हाथ लगेगी़ आरएसएस नहीं चाहता है कि नरेंद्र मोदी पीएम बने रहे. बिहार का चुनाव परिणाम आने के बाद मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए.