अति पिछड़ी जातियों के मतदाताओंं ने लालू-नीतीश को नकार दिया: प्रजापति

अति पिछड़ी जातियों के मतदाताओंं ने लालू-नीतीश को नकार दिया: प्रजापतिपटना. भाजपा के नेता और जदयू के पूर्व संगठन मंत्री डा उदय शंकर प्रजापति ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि बिहार विधानसभा के इस चुनाव में अति पिछड़ी जातियों के मतदाताओं ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को नकार दिया है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:41 PM

अति पिछड़ी जातियों के मतदाताओंं ने लालू-नीतीश को नकार दिया: प्रजापतिपटना. भाजपा के नेता और जदयू के पूर्व संगठन मंत्री डा उदय शंकर प्रजापति ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि बिहार विधानसभा के इस चुनाव में अति पिछड़ी जातियों के मतदाताओं ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के अति पिछड़ी जाति के वोटरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था प्रकट की है और उनके नेतृत्व को स्वीकार किया है. चार चरणों के चुनाव प्रचार से लौटने के बाद डा प्रजापति ने कहा कि अति पिछड़ी जाति के मतदाताओं ने भाजपा और प्रधानमंत्री के सबका साथ-सबका विकास के नारे काे मूल मंत्र के रूप में लिया है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को होने वाले पांचवे चरण के मतदान को लेकर मतदाता काफी उत्साहित हैं. खासकर कोसी और मिथिलांचल के इलाके में पचपनिया कहे जाने वाले अति पिछड़ी जाति के वोटरों में भाजपा और एनडीए के प्रति खासा उत्साह है. डा प्रजापति ने चौथे और पांचवे चरण के मतदान वाले इलाके कटिहार के कदवा और बरारी, पूर्णिया, धमदाहा, रूपौली, मधुबनी के लौकहा आदि क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री की सभाओं में भीड़ उमड़ी उससे यह साबित हो गया कि अति पिछड़ी जातियां विशेषकर प्रजापति समाज के लोगों ने भाजपा के प्रति गोलबंद होकर मतदान किया है और आगे भी करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार भाजपा और एनडीए की दो तिहाई बहुमत वाली सरकार बनेगी.

Next Article

Exit mobile version