11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी की सरकार ने निराश किया : शिवानंद

नरेंद्र मोदी की सरकार ने निराश किया : शिवानंद पटना. पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि बिहार का चुनाव देश का चुनाव बन गया है. इतना ही नहीं, दुनिया की नजर इस चुनाव पर है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह नरेंद्र मोदी सरकार है. लगभग डेढ़ वर्ष की अल्पअविध में ही इस सरकार […]

नरेंद्र मोदी की सरकार ने निराश किया : शिवानंद पटना. पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि बिहार का चुनाव देश का चुनाव बन गया है. इतना ही नहीं, दुनिया की नजर इस चुनाव पर है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह नरेंद्र मोदी सरकार है. लगभग डेढ़ वर्ष की अल्पअविध में ही इस सरकार ने देश को बहुत निराश किया है. अपने कार्यकलाप और रंगढंग से देशभर में गंभीर चिंता पैदा कर दिया है. भविष्य में कुछ हो पायेगा यह उम्मीद भी मोदी सरकार नहीं जगा पाई है. सबका साथ और सबके विकास का आश्वासन देकर सत्ता में आने के बाद यह सरकार धर्म के आधार समाज को बांटने का प्रयास कर रही है.शिवानंद ने कहा, बिहार चुनाव में जिस प्रकार हिंदू-मुसलमानों को बांटने वाला भाषण किया गया, यह हम सबने सुना है. प्रधानमंत्री ने सूक्ष्म ढंग से तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुले तौर वोट के लिए समाज को बांटने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता फैलाने वाले इनके विज्ञापनों पर चुनाव आयोग ने इनको फटकार लगाई और उनको हटवाया. विरोध दर्ज कराते हुए देश के साहित्यकार, इतिहासकार, कलाकार और वैज्ञानिक सामूहिक रूप से अपना-अपना पुरस्कार लौटा रहे हैं. सार्वजनिक रूप से बयान देकर अपनी चिंता का इजहार कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि सबका साथ और सबका विकास के वायदे पर भरोसा कर देश के मतदाताओं ने इनको देश का बागडोर सौंपा था. वायदे के उलट ये धर्म के आधार पर देश के नागरिकों के साथ भेदभाव कर रहे हैं. अबतक यह साबित हो गया है कि हिन्दुस्तान जैसे बहुरंगी देश पर इनका शासन देश की एकता और अखंडता के हक़ में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें