डॉग स्क्वॉयड की टीम ने घटनास्थल को खंगाला

पंचदेवरी : चर्चित फसरुद्दीन हत्याकांड में सातवें दिन पटना से पहुंची डॉग स्क्वाॅयड की टीम ने घटनास्थल को खंगाला. घटनास्थल पर तीन घंटे तक पुलिस ने एक – एक साक्ष्य को इकट्ठा किया है. खोजी कुत्ते की मदद से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस ने भी दावा किया है कि जल्दी ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:57 PM

पंचदेवरी : चर्चित फसरुद्दीन हत्याकांड में सातवें दिन पटना से पहुंची डॉग स्क्वाॅयड की टीम ने घटनास्थल को खंगाला. घटनास्थल पर तीन घंटे तक पुलिस ने एक – एक साक्ष्य को इकट्ठा किया है. खोजी कुत्ते की मदद से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस ने भी दावा किया है कि जल्दी ही कांड का खुलासा कर लिया जायेगा.

बता दें कि बुधवार की शाम पटना से डॉग स्क्वाॅयड की टीम पुलिस अधिकारी भरत प्रसाद तथा कटेया के थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची. टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य को इकट्ठा किया.

इस दौरान पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. क्या है पूरा मामला30 अक्तूबर की दोपहर कटेया थाना क्षेत्र के राजापुर भांट टोली गांव के कलक्टर राय के सात वर्षीय पुत्र फसरुद्दीन का उस समय अपहरण किया गया जब गांव के लोग नमाज पढ़ने गये थे. उस समय वह घर के बाहर खेल रहा था.

शाम के चार बजे उसका शव गांव के बाहर सड़क के किनारे झाड़ी के पास बरामद किया गया. उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस की टीम इस हत्या के पीछे किसी अपनों के हाथ मान कर कार्रवाई में जुट गयी है. हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है. गांव के लोगों की नजर पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हुई है.

Next Article

Exit mobile version