थावे : थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बुधवार को महावीरी अाखाड़ा मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मेले के दौरान भगवान हनुमान की प्रतिमा के साथ युवकों ने शौर्य का प्रदर्शन किया. मेले को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे.
इसके पूर्व बुधवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड के फुलुगनी, पश्चिम टोला, मौजे टोला तथा लोहरपट्टी गांव से हनुमान की प्रतिमा के साथ महावीरी अाखाड़े का मेला निकला. इस मौके पर अखाडा समितियों की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अाखाड़े का मिलन फुलुगनी में गाजे-बाजे के साथ हुआ.
इसी मेले में उचकागांव थाना क्षेत्र के वृदांवन मौजे, मलाही टोला और साहेब राय टोला गांवों से निकले मेले का भी मिलान हुआ. आखाड़े के दौरान युवकों ने पारंपरिक हथियार से शौर्य का प्रदर्शन किया. अखाड़े में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थावे तथा उचकागांव थानाें की पुलिस तैनात दिखी.