सदोष मानव वध की प्राथमिकी दर्ज

सदोष मानव वध की प्राथमिकी दर्ज गोपालगंज. सिधविलया थाना क्षेत्र के शेर गांव में पिस्तौल ताने जाने के बाद हृदय गति रुकने से हुई चंद्रिका ठाकुर की मौत के मामले में दो सगे भाइयों पर सदोष मानव वध की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक की बहु के बयान पर कांड अंकित कर पुलिस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 8:00 PM

सदोष मानव वध की प्राथमिकी दर्ज गोपालगंज. सिधविलया थाना क्षेत्र के शेर गांव में पिस्तौल ताने जाने के बाद हृदय गति रुकने से हुई चंद्रिका ठाकुर की मौत के मामले में दो सगे भाइयों पर सदोष मानव वध की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक की बहु के बयान पर कांड अंकित कर पुलिस मामले की जांच में लग गयी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शेर गांव की इनरमति देवी अपने चौदह साल के बेटे के साथ खेत में आलू की बुआई कर रही थी. इसी बीच गांव के चंदन ठाकुर तथा उनके भाई प्रियरंजन ठाकुर आ गये. थोड़ी देर में विवाद हो गया, जिस पर पिस्तौल तान दी. पिस्तौल के कारण उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version