माहौल बिगाड़ने में जुटा महागंठबंधन : नंदकिशोर

माहौल बिगाड़ने में जुटा महागंठबंधन : नंदकिशोर पटना. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने जदयू–राजद–कांग्रेस गंठबंधन पर पलटवार करते हुए कहा है कि हारे और हताश नेताओं का जमावड़ा वोटबैंक की राजनीति के लिए सदभाव बिगाड़ने की खतरनाक साजिश रच रहा है. जब जनता की अदालत में लोकतांत्रिक लड़ाई में इन दलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 9:38 PM

माहौल बिगाड़ने में जुटा महागंठबंधन : नंदकिशोर पटना. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने जदयू–राजद–कांग्रेस गंठबंधन पर पलटवार करते हुए कहा है कि हारे और हताश नेताओं का जमावड़ा वोटबैंक की राजनीति के लिए सदभाव बिगाड़ने की खतरनाक साजिश रच रहा है. जब जनता की अदालत में लोकतांत्रिक लड़ाई में इन दलों का सूपड़ा साफ हो गया, तो समाज को बांटने की गंदी राजनीति पर उतारू हो गए हैं. कहीं कोई घटना नहीं हो रही, कहीं कोई दंगा–फसाद नहीं हो रहा, पूरा देश शांति के साथ विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस की अगुवाई में राजद, जदयू जैसे दल दुष्प्रचार कर रहे हैं कि माहौल खराब हो रहा है. सच ये है कि माहौल नहीं खराब हो रहा, इन दलों की हवा खराब हो रही है. आखिरी चरण का चुनाव पूरा होते ही इन दलों की जुबान बंद हो जाएगी और फिर सब माहौल अच्छा हो जायेगा. श्री यादव ने कहा कि बिहार में उखड़ चुकी कांग्रेस दिल्ली में मार्च कर रही है, ज्ञापन सौंप रही है. आजतक इस पार्टी ने 84 के सिख विरोधी दंगों के खिलाफ कभी राष्ट्रपति को ज्ञापन नहीं दिया. हजारों सिख मारे गए, उनके लिए कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने कभी माफी नहीं मांगी. इस पार्टी के सांसदों पर मुकदमा चल रहा है और ये माहौल बिगाड़ने का आरोप भाजपा पर लगाती है. इनके साथी जदयू और राजद भी कांग्रेस के सुर से सुर मिला रहे हैं. सीमांचल की जनता कांग्रेस–राजद–जदयू गंठबंधन से ये पूछ रही है कि इनके 60 साल की सरकारों ने इस क्षेत्र के लिए क्या किया? मिथिलांचल में तो इनका सूपड़ा साफ होना पहले ही से तय है.

Next Article

Exit mobile version