पप्पू यादव अपने ही घर में नजरबंद

पप्पू यादव अपने ही घर में नजरबंदपटना. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव को पूर्णिया स्थित उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया है और उनकी आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. यह जानकारी पप्‍पू यादव के पीआरओ रंजन सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि सांसद पप्पू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 9:54 PM

पप्पू यादव अपने ही घर में नजरबंदपटना. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव को पूर्णिया स्थित उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया है और उनकी आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. यह जानकारी पप्‍पू यादव के पीआरओ रंजन सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि सांसद पप्पू यादव मतदान के लिए पूर्णिया आये हुए हैं. इसी दौरान उन्‍हें नजरबंद कर दिया गया. उनके आवास पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सांसद पप्‍पू यादव के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. उधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने सांसद पप्पू यादव को नजरबंद किये जाने की कार्रवाई से इनकार किया है. कहा कि पप्पू यादव पूर्णिया के मतदाता हैं, इसलिए वे वहां वोट देने के लिए गये हैं.

Next Article

Exit mobile version