हम ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
हम ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापनसंवाददाता, पटनाहिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने वैशाली, महुआ, शेखपुरा, मखदुमपुर, इमामगंज व कुटुंबा विधानसभा सीट की मतगणना में गड़बड़ी किये जाने की आशंका जतायी है. उन्होंने कहा कि इमामगंज […]
हम ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापनसंवाददाता, पटनाहिंदुस्तानी अवाम मोरचा सेकुलर ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने वैशाली, महुआ, शेखपुरा, मखदुमपुर, इमामगंज व कुटुंबा विधानसभा सीट की मतगणना में गड़बड़ी किये जाने की आशंका जतायी है. उन्होंने कहा कि इमामगंज में चुनाव के समय नौ इवीएम के खराबी की प्रशासनिक शिकायत आयी थी, लेकिन इससे बहुत अधिक मतदान केंद्रों में इवीएम खराबी की शिकायत मिली थी. 150 से ज्यादा बूथों पर मतदान भी देर से शुरू हुआ था और पहले ही खत्म कर दिया गया था. इसलिए मतगणना केंद्र में विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाये.