आरएसएस देशद्रोही, पीएम हैं संघ के प्रचारक : लालू
आरएसएस देशद्रोही, पीएम हैं संघ के प्रचारक : लालूभाजपा जितना भी सिर पटक ले,पर फिर से सरकार की वापसी हो रही हैसंवाददाता, पटनाराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आरएसएस अौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को देशद्रोही कहने वाले लोग […]
आरएसएस देशद्रोही, पीएम हैं संघ के प्रचारक : लालूभाजपा जितना भी सिर पटक ले,पर फिर से सरकार की वापसी हो रही हैसंवाददाता, पटनाराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आरएसएस अौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को देशद्रोही कहने वाले लोग ही देशद्रोही हैं. आरएसएस के लोग देशद्रोही हैं. हम तो आरएसएस और भाजपा को प्रतिबंध लगाने और उन्हें जेल में बंद करने की मांग करते रहे हैं. देश को वो टुकड़ा-टुकड़ा करना चाहते हैं. लालू प्रसाद ने कहा आरएसएस हो या फिर भाजपा जितना भी सिर पटक ले, लेकिन फिर से सरकार की वापसी हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं संघ के प्रचार का काम कर रहे हैं. वे सरकार का काम नहीं कर रहे हैं. जनता भी इसे समझ रही है. बिहार चुनाव में उन लोगों ने सब तरह के उपाय किये. कोसी-मिथिलांचल में चुनाव होने वाला है, वे फिर से कॉमिनल बातों का विज्ञापन दे रहे हैं. धार्मिक उन्माद, कट्टरपंथ आरएसएस के जेहन में है. भाजपा तो आरएसएस का सिर्फ मुखौटा है. लालू प्रसाद ने आरएसएस व भाजपा को याद दिलाया कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आये थे तो उन्होंने भाजपा व पीएम नरेंद्र मोदी के पीठ पर चाबुक मारा था और कहा था कि रंग भेद व धार्मिक आधार पर देश का बंटवारा उचित नहीं है. उस समय भाजपा व आरएसएस क्यों नहीं बोली थी? ओबामा अपने देश गये तो कहा कि भारत में धार्मिक अहिष्णुता जिस प्रकार से है अगर गांधी जी जीवित रहते तो वे भी शरमा जाते. ओबामा हो या शाहरूख खान दोनों ठीक कह रहे हैं. शाहरूख अल्पसंख्यक है तो उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. किसने कहा है कि गो हत्या करोराजद सुप्रीमो ने कहा कि किसने कहा है कि गो हत्या करो. देश में बीफ एक्सपोर्ट करने वाले पांच बड़े लोगों में चार ब्राह्मण और एक मुसलिम हैं. उन्हें गाय से क्या लेना देना, गौ पालक तो हमलोग हैं. एग्रीमेंट वे करें और हमलोग बात सुनें. पाकिस्तान ने कहा था कि भारत दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा बीफ का एक्सपोर्ट होता है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि लालू-नीतीश गंठबंधन जीतेगा तो पाकिस्तान में पटाका फूटेगा? वे हार मान चुके हैं और डिस्पेरेट हो गये हैं. भाजपा के आधुनिक गुरु हैं मोहन भागवत लालू प्रसाद ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत भाजपा के आधुनिक गुरु हैं. पता नहीं आरक्षण पर उनका क्या आधार है. अगर आरक्षण पर उनकी मंशा ठीक है तो गुरु गोलबरकर की किताब को वे जला दें. जैसे आरक्षण पर उन्होंने सवाल उठाया तो हमने जवाब दिया. गरम पानी से नहा, कुर्ता-पायजामा सिला कर तैयार रहे नीतीशलालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार शपथ ग्रहण के लिए गरम पानी से नहा कर, गला साफ कर और कुर्ता-पायजामा सिलाकर तैयार रहें. हम लोग भाजपा को उखाड़ फेंकने जा रहे हैं. सरकार में राजद की भूमिका गरीबों की हक दिलाने की रहेगी. तेजस्वी-तेजप्रताप को डिप्टी सीएम के सवाल पर कहा कि इसकी तो कोई बात नहीं है. हम तो इसके लिए तो नहीं लड़ रहे थे. नर के रूप में आये नारायण, देशभर में करेंगे प्रचारराजद सुप्रीमो ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान नर के रूप में नारायण आये. भाजपा ही तंत्र-मंत्र-षड़यंत्र की पार्टी है. उसके तंत्र मंत्र के कारण एक जगह पंखा टूटा था, लेकिन मेरा कुछ नहीं हो सका. बिहार में सरकार बनने के बाद सारे राज्यों में जन आंदोलन करेंगे और केंद्र सरकार को पांच सालों से पहले ही हटा देंगे. दिल्ली ने बिहार के साथ जो हकमारी की है उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.