भुगतान के लिए डीएम से मिले नियोजित शिक्षक 16 माह से भुगतान नहीं मिलने पर आक्रोशित हैं शिक्षक डीइओ व डीपीओ स्थापना पर लगाया संगीन आरोप डीएम ने एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम फोटो नं-7गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने भुगतान को लेकर डीएम राहुल कुमार से मिल कर फरियाद सुनायी. गुरुवार को लगभग एक सौ की संख्या में वर्ष 2014 के नियोजित शिक्षकों ने डीएम से मिल कर पिछले 16 माह से वेतन भुगतान नहीं होने की शिकायत की. इतना ही नहीं नये वेतनमान का लाभ नहीं दिये जाने को लेकर जान-बूझ कर टाल-मटोल की नीति अपनाने का आरोप भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर लगाया. शिक्षकों ने कहा कि उच्च न्यायालय एवं अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर अगस्त, 2014 में नियोजन हुआ, लेकिन अबतक भुगतान शुरू नहीं किया गया. शिक्षकों ने डीएम के समक्ष आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि तत्कालीन डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने कुचायकोट के बीडीओ दृष्टि पाठक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर नियोजित शिक्षकों के भुगतान का कार्य शीघ्र शुरू किये जाने का निर्देश दिया. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए बीडीओ एवं बीइओ के द्वारा नियोजित शिक्षकों के कागजात भुगतान के लिए डीपीओ स्थापना को मुहैया करा दी गयी. फिर भी डीपीओ स्थापना एवं डीइओ अशोक कुमार की टाल-मटोल के कारण शिक्षकों का भुगतान नहीं हो सका. डीएम ने एक सप्ताह और इंतजार करने का आश्वासन शिक्षकों को दिया. इस मौके पर कमलेश्वर कुमार पांडेय, रामनाथ राय, राजेंद्र तिवारी, सुनील कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार राय, राजीव कुमार राय, राजीव कुमार मिश्र,अशोक कुमार, अशोक कुमार राम, उपेंद्र कुमार बैठा, रामनारायण कुमार, गुड्डू कुमार यादव, वसंत कुमार, उमेशवर शर्मा, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे.शिक्षकों ने बनायी रणनीति भुगतान से वंचित नियोजित शिक्षकों ने उग्र आंदोलन की रणनीति बनायी है. शिक्षकों ने कहा कि मंगलवार तक भुगतान की कार्रवाई को अंतिम रूप नहीं दिया जाता है, तो बुधवार को शिक्षा विभाग परिसर में उग्र आंदोलन करते हुए तालाबंदी की जायेगी. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार एवं डीपीओ स्थापना संजय कुमार की कार्यशैली से शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन को अवगत कराया जायेगा.
भुगतान के लिए डीएम से मिले नियोजित शक्षिक
भुगतान के लिए डीएम से मिले नियोजित शिक्षक 16 माह से भुगतान नहीं मिलने पर आक्रोशित हैं शिक्षक डीइओ व डीपीओ स्थापना पर लगाया संगीन आरोप डीएम ने एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम फोटो नं-7गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने भुगतान को लेकर डीएम राहुल कुमार से मिल कर फरियाद सुनायी. गुरुवार को लगभग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement