प्रत्येक राउंड का रुझान वेब पर होगा उपलब्ध

मतगणना : चुनाव आयोग के आदेश पर प्रशासन ने की तैयारीप्रत्येक राउंड का रुझान वेब पर होगा उपलब्धपारदर्शी बनाने के लिए डीएम ने हर स्तर पर की तैयारीसुबह 8 बजे से शुरू होगा मतगणना का कार्यकर्मियों को सुबह 6 बजे योगदान करने का आदेशफोटो नं-8संवाददाता,गोपालगंजविधानसभा चुनाव की मतगणना के प्रत्येक राउंड की रूझान आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 6:29 PM

मतगणना : चुनाव आयोग के आदेश पर प्रशासन ने की तैयारीप्रत्येक राउंड का रुझान वेब पर होगा उपलब्धपारदर्शी बनाने के लिए डीएम ने हर स्तर पर की तैयारीसुबह 8 बजे से शुरू होगा मतगणना का कार्यकर्मियों को सुबह 6 बजे योगदान करने का आदेशफोटो नं-8संवाददाता,गोपालगंजविधानसभा चुनाव की मतगणना के प्रत्येक राउंड की रूझान आयोग के वेवसाइट पर उपलब्ध होगी. वेब के जरिये उसे सार्वजनिक करने का आदेश दिया है. मतगणना पर आयोग की अभी से ही नजर है. आयोग के निर्देश के अनुरूप डीएम ने मतगणना की तैयारी चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत है. इ कॉउंटिंग के तहत इसकी तैयारी की गयी है. मतगणना को पारदर्शी बनाने के लिए डीएम ने हर स्तर पर तैयारी की है. वोटों की गिनती के लिए तैनात कर्मियों को सुबह 6 बजे से विस्कोमान भवन पर पहुंच कर योगदान देने को कहा गया है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जायेगी. सबसे पहले बैलेट मतों की गणना होगी. बैलेट मतों की गणना विधानसभावार छंटनी कर उनके टेबुल पर पहुंचा दिया जयेगा. बैलेट मतों की गणना प्रेक्षकों की निगरानी में की जायेगी. उसके बाद इवीएम को खोला जायेगा. मतगणना के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के मतलेखा पत्र में अंकित मतों का मिलान इवीएम कंट्रोल यूनिट से किया जायेगा. जब प्रत्याशी के काउंटिंग एजेंट संतुष्ट होगें, तो ही मतों की गणना शुरू होगी. रिजल्ट सेक्शन को भोजा जायेगा. डीएम राहुल कुमार ने बताया कि मतों की गणना में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन स्तर पर तैयारी की गयी है. मतगणना की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. प्रत्येक टेबुल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर के अलावा प्रत्याशियों के द्वारा मनोनीत किये गये काउंटिंग एजेंटों को शामिल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version