नौ को होगी राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा

नौ को होगी राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा जिले में बने दो परीक्षा केंद्र गोपालगंज. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण पर्षद पटना के तहत आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा नौ नवंबर को होगी. इसके लिए जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. नगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय प्रतिभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 6:29 PM

नौ को होगी राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा जिले में बने दो परीक्षा केंद्र गोपालगंज. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण पर्षद पटना के तहत आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा नौ नवंबर को होगी. इसके लिए जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. नगर के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के तहत होनेवाली चयन परीक्षा में वर्ग 10 में अध्ययनरत छात्र व छात्राएं भाग लेंगे. उनका प्रवेश पत्र आ गया है. राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए नगर के बने डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में वर्ग 8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जिनका प्रवेश पत्र आया है. चयनित छात्र-छात्राओं को विभागीय निर्देश के आलोक में छात्रवृत्ति मिलेगी.एडमिट कार्ड का वितरण शुरू डीइओ कार्यालय में उक्त दोनों परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र आ गये हैं तथा उसका वितरण भी शुरू कर दिया गया है. संबंधित बीइओ या प्रधानाध्यापक प्रवेश पत्र को डीइओ कार्यालय से परीक्षा पूर्व लेना सुनिश्चित करेंगे.परीक्षा का संचालन परीक्षा का संचालन 10 बजे से 01 बजे तक होगा, जबकि निर्देशानुसार विकलांग छात्र-छात्राएं 02 बजे तक परीक्षा देंगे. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के तहत 781 तथा राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के तहत 667 एडमिट कार्ड आये हैं.क्या कहते हैं अधिकारी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण पर्षद द्वारा आयोजित होनेवाली परीक्षा को लेकर तैयारी की समीक्षा की जा रही है. कदाचार मुक्त व शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन के लिए सभी संभव प्रयास किये जायेंगे. अशोक कुमार, डीइओ

Next Article

Exit mobile version