नट गिरोह में जम कर मारपीट, दो घायल
नट गिरोह में जम कर मारपीट, दो घायल मीरगंज. थाना क्षेत्र के सबेया गांव के पास बुधवार की रात्रि दो नट गिरोहों के बीच हुए संघर्ष में दो लोग घायल हो गये हैं. कुकुरभुका गांव में व्यास लोग का प्रोग्राम हो रहा था. उसी दौरान जुल्फिकार अली तथा मुमशाद पर दूसरे नट गिरोह के सरफुद्दीन […]
नट गिरोह में जम कर मारपीट, दो घायल मीरगंज. थाना क्षेत्र के सबेया गांव के पास बुधवार की रात्रि दो नट गिरोहों के बीच हुए संघर्ष में दो लोग घायल हो गये हैं. कुकुरभुका गांव में व्यास लोग का प्रोग्राम हो रहा था. उसी दौरान जुल्फिकार अली तथा मुमशाद पर दूसरे नट गिरोह के सरफुद्दीन अमीर आदि समेत आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर मोबाइल व रुपया छीन लिया. मामले में दोनों तरफ से थाने में शिकायत की गयी है.