फायरिंग ने खोली पुलिस सुरक्षा की पोल

फायरिंग ने खोली पुलिस सुरक्षा की पोल गोपालगंज : शहर के मौनिया चौक यानी गोपालगंज का हर्ट. मौनिया चौक से 25 कदम पर समाहरणालय और एसपी के कार्यालय हैं. वहीं पर गोपालगंज कचहरी है. 100 गज की दूरी पर नगर थाना है. चौक पर हर वक्त पुलिस के जवानों की तैनाती रहती है. इस जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:05 PM

फायरिंग ने खोली पुलिस सुरक्षा की पोल

गोपालगंज : शहर के मौनिया चौक यानी गोपालगंज का हर्ट. मौनिया चौक से 25 कदम पर समाहरणालय और एसपी के कार्यालय हैं. वहीं पर गोपालगंज कचहरी है. 100 गज की दूरी पर नगर थाना है. चौक पर हर वक्त पुलिस के जवानों की तैनाती रहती है. इस जगह पर अपराधियों ने वारदात के एक घंटा पहले से अपना जाल बिछा रखा था.

घटना को अंजाम देने के बाद अनुसूचित जाति थाने की तरफ से दौड़ कर भागते हुए अपराधी जिला निबंधन कार्यालय की तरफ से निकल गये. न तो पुलिस चौक पर मौजूद थी, न ही अनुसूचित जाति थाने में. पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर इस वारदात ने रख दिया है. बुधवार की शाम से ही रंजन सिंह मौनिया चौक के इर्द-गिर्द देखा जा रहा था.

यहां अपराधियों को पहले से रंजन सिंह के आने की सूचना थी, तभी तो फुलप्रूफ योजना के तहद अपराधी वारदात को अंजाम देकर भागने में सफल रहे.

Next Article

Exit mobile version