हुजूर! दो लाख के लिए पति ने छोड़ा साथ
हुजूर! दो लाख के लिए पति ने छोड़ा साथ एसपी का जनता दरबारसंवाददाता, गोपालगंजएसपी निताशा गुड़िया के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. गुरुवार को फरियादियों की लंबी कतारे लग गयी. एसपी के नहीं रहने के कारण डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्रा, प्रशिक्षु डीएसपी विभाष कुमार, महिला थाने की सअनि राधा कुमारी, […]
हुजूर! दो लाख के लिए पति ने छोड़ा साथ एसपी का जनता दरबारसंवाददाता, गोपालगंजएसपी निताशा गुड़िया के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. गुरुवार को फरियादियों की लंबी कतारे लग गयी. एसपी के नहीं रहने के कारण डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्रा, प्रशिक्षु डीएसपी विभाष कुमार, महिला थाने की सअनि राधा कुमारी, महिला हेल्प लाइन के एके ठाकुर ने मामलों का निष्पादन किया. कुचायकोट थाना क्षेत्र के बाजार निवासी शबनम खातून की शादी उत्तर प्रदेश के तरेया थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ की सलीम मियां के साथ एक वर्ष पूर्व हुई थी. दहेज में दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की गयी थी, लेकिन पैसा नहीं दिया जा सका. ससुराल जाते ही विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा. दो माह बाद ही पति एवं उसके घर वालों ने उसे घर से निकाल दिया. तब से वह मायके में है. कई बार पंचायती हुई, लेकिन बिना दो लाख लिये उसे बुलाने को तैयार नहीं हुआ. पति अपनी दूसरी शादी की तैयारी भी कर रहा है. पीड़िता ने आवेदन देकर गुहार लगायी है. वहीं, कटेया थाना क्षेत्र के बगही टोला की एक महिला ने पुलिस कप्तान को आवेदन देकर पड़ोस में रहनेवाले मनचले की मनमानी रोकने की गुहार लगायी है. महिला का कहना है कि वह घर में अपने दो छोटे बच्चों के साथ रहती है. पति विदेश में नौकरी करता है. पड़ोसी उसे लगातार छेड़खानी कर रहा है. गांव में पंचायती भी हुई, लेकिन मनचला उसे धमकी दे रहा है. वहीं, मांझा की दो छात्राओं ने भी एसपी को आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी है. छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय जाने के क्रम में मनचले प्रति दिन छेड़खानी कर रहे हैं.