भाजपा नेता पर गोलीबारी, बचे

पंचदेवरी : कटेया थाने के जमुनाहा बाजार में गुरुवार की देर शाम भाजपा नेता अजय मिश्रा पर अपराधियों ने हॉकी और डंडे से हमला करने के बाद अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग में भाजपा नेता बाल-बाल बचे हैं. वारदात के दौरान बचाने पहुंचे उनके भाई मनोज मिश्रा को भी पीटा गया. गोलीबारी के दौरान बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:37 AM
पंचदेवरी : कटेया थाने के जमुनाहा बाजार में गुरुवार की देर शाम भाजपा नेता अजय मिश्रा पर अपराधियों ने हॉकी और डंडे से हमला करने के बाद अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग में भाजपा नेता बाल-बाल बचे हैं. वारदात के दौरान बचाने पहुंचे उनके भाई मनोज मिश्रा को भी पीटा गया. गोलीबारी के दौरान बाजार में अफरातफरी मच गयी. लोग दुकानों को बंद कर भागने लगे.
उधर, घटना की सूचना मिलते ही कटेया पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जख्मी भाजपा नेता को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दिन भृंगीचक मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ था, जिसमें जदयू के एक कार्यकर्ता को बेरहमी से पीटा गया था.
वह आज भी जीवन और मौत के बीच लखनऊ अस्पताल में झूल रहा है. इस बीच गुरुवार की देर शाम जमुनाहा बाजार में मनोज मिश्र के दूध की दुकान पर भाजपा के पंचायत अध्यक्ष अजय मिश्र बैठे हुए थे. इतने में चार लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर एक दर्जन लोग पहुंचे और अजय मिश्र को खींच कर दुकान से पीटने लगे. किसी तरह जान बचा कर अजय मिश्रा भागे, तो हमलावरों की तरफ से फायरिंग कर दी गयी.
इस फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. चुनाव के दिन से ही इस इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा था. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version