गोपालगंज : विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्त होने के साथ ही पंचायत चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. पंचायत स्तर पर चुनाव लड़ने वाले मुखिया, सरपंच एवं पंचायत समिति के उम्मीदवार अभी से ही अपने सीट की आरक्षण को लेकर सजग हो गये है.
वे प्रतिदिन जिला मुख्यालय में पहुंच कर जिला पंचायत शाखा से अपने पंचायत के आरक्षण रोस्टर की खोज-खबर लेने को बेताब हैं. वे नियमित अंतराल पर पंचायती राज विभाग की वेबसाइट भी खंगाल रहे हैं. ताकि, जिला पर्षद, मुखिया पंचायत समिति सदस्य, सरपंच की सीटों की आरक्षण स्थिति की सही जानकारी मिल सके.
ऐसे तो उम्मीद लगा कर अभी से ही पंचायतों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार तैयारी में लगे हुए हैं. उम्मीदवारों को पता है कि नवंबर माह में ही पंचायती राज विभाग के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव को लेकर आरक्षण की स्थिति का फाइनल निबटारा किया जाना है.
इस स्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर फरवरी 2016 में चुनाव की अधिसूचना जारी होने की उम्मीद लगायी जा रही है. साथ ही पंचायती राज अधिनियम 2006 में संशोधन करते हुए नये सिरे से आरक्षण की स्थिति में बदलाव की ओर सभी की निगाहें लगी हुई है. सबसे अधिक महिला उम्मीदवारों में उत्सुकता दिख रही है कि आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के साथ ही वे भी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाती.