अच्छी उपज देख किसान खुश
अच्छी उपज देख किसान खुश उचकागांव. प्रखंड के बरगछिया गांव के किसान उस समय अचंभित हो गये, जब खेत में फसल कटाई चल रहा था. विपरीत मौसम में भी धान की अच्छी उपज को देख किसानों के चेहरे खिल उठे. बताया जाता है कि बरगछिया गांव के सेवा निवृत्त शिक्षक सुबाष चंद्र चौधरी ने अपने […]
अच्छी उपज देख किसान खुश उचकागांव. प्रखंड के बरगछिया गांव के किसान उस समय अचंभित हो गये, जब खेत में फसल कटाई चल रहा था. विपरीत मौसम में भी धान की अच्छी उपज को देख किसानों के चेहरे खिल उठे. बताया जाता है कि बरगछिया गांव के सेवा निवृत्त शिक्षक सुबाष चंद्र चौधरी ने अपने खेत में पायोनियर कंपनी की नये प्रजाति की धान की बुआई की थी. शुक्रवार को कंपनी के एमडीआर स्वामीनाथ प्रसाद गुप्ता एवं मैनेजर संजीव कुमार की मौजूदगी में फसल की कटाई करायी गयी. जिसमें पैदावार एक एकड़ में 21 क्विंटल पैदावार प्राप्त हुआ. सुखाड़ के बावजूद अच्छी उपज देख कर किसानों के चेहरे खिल उठे. मौके पर शिवनाथ यादव, अदालत चौधरी, कुरेश बैठा, धर्मनाथ सिंह आदि लोग मौजूद रहे.