मांझा के नियोजित शक्षिकों को नहीं मिला वेतन
मांझा के नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला वेतनमांझा. वेतनमान निर्धारण के बावजूद मांझा प्रखंड के 83 नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सका है. इसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. शिक्षक इफ्यिाज अहमद ,बालेश्वर प्रसाद तथा धर्मवीर कुमार आदि ने कहा कि दीपावली व छठ के पूर्व वेतन भुगतान नहीं […]
मांझा के नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला वेतनमांझा. वेतनमान निर्धारण के बावजूद मांझा प्रखंड के 83 नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सका है. इसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. शिक्षक इफ्यिाज अहमद ,बालेश्वर प्रसाद तथा धर्मवीर कुमार आदि ने कहा कि दीपावली व छठ के पूर्व वेतन भुगतान नहीं होने से त्योहार फांकाकशी में गुजरेगा.