सड़क हादसे में एक की मौत
सड़क हादसे में एक की मौत हथुआ. फुलवरिया थाना क्षेत्र के बंशीबतराहा गांव के समीप एक बस ने साइकिलसवार को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि गोपालगंज से विजयीपुर जाने वाली एक बस ने बंशीबतराहा स्थित मिक्सचर प्लांट के समीप बड़का गांव की ओर से आ रहे […]
सड़क हादसे में एक की मौत हथुआ. फुलवरिया थाना क्षेत्र के बंशीबतराहा गांव के समीप एक बस ने साइकिलसवार को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि गोपालगंज से विजयीपुर जाने वाली एक बस ने बंशीबतराहा स्थित मिक्सचर प्लांट के समीप बड़का गांव की ओर से आ रहे एक कबाड़ी दुकानदार को रौंद दिया. भागने के क्रम में बस में फंसी साइकिल बंशी बतराहा बाजार में जा पहुंची. घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.