सुरेन्द्र बने शक्षिक संघ के अध्यक्ष
सुरेन्द्र बने शिक्षक संघ के अध्यक्ष बैकुंठपुर. प्रखंड के टीइटी नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष सर्वसम्मति से सुरेन्द्र कुमार सुमन बनाये गये.बीआरसी मे टीईटी-एसटीईटी नियोजित शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक संघ के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुयी.जिसमें कार्यकारिणी के अध्यक्ष का चयन कर साथ ही उपाध्यक्ष राहुल राज को बनाया गया.जबकि संगठन […]
सुरेन्द्र बने शिक्षक संघ के अध्यक्ष बैकुंठपुर. प्रखंड के टीइटी नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष सर्वसम्मति से सुरेन्द्र कुमार सुमन बनाये गये.बीआरसी मे टीईटी-एसटीईटी नियोजित शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक संघ के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुयी.जिसमें कार्यकारिणी के अध्यक्ष का चयन कर साथ ही उपाध्यक्ष राहुल राज को बनाया गया.जबकि संगठन के महासचिव अमन कुमार वर्मा,सहसचिव गायत्री कुमारी,संयोजक सुमन कुमार व प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी बिरेन्दर कुमार मौर्य को बनाया गया है.संगठन को मजबूती प्रदान करने व शोषण के खिलाफ संघर्ष करने को विमर्श किया.मारपीट में चार घायलबैकुंठपुर. स्थानीय थाने के धर्मवारी गांव मे आपसी विवाद मे हुयी मारपीट की घटना मे चार लोग घायल हो गये हैं.घायलों को पीएचसी मे भरती कराया गया है.जिसमें अजित राय,अमीर राय बाप बेटा सहित धनंजय कुमार व सरस्वती देवी का नाम शामिल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.बीआरसी मे शिक्षकों की बैठकबैकुंठपुर. प्रखंड के बीआरसी भवन मे शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक कर यू डैस प्रपत्र के विषय मे आवश्यक जानकारी दी गयी.बैठक में संकूल समन्वयक,हेडमास्टरो को सर्व शिक्षा अभियान के तकनीकी अधिकारियों ने प्रपत्र के सही संधारण को लेकर ट्रेनिंग दिया.मौके पर शंकर महतो,लालबहादूर राय,राजेन्द्र यादव,सत्यदेव प्रसाद,नरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.