46 शिक्षक-शिक्षिका पाये गये अनुपस्थित
गोपालगंज. जिले में शिक्षकों की उपस्थिति विद्यालयों में सही रहे, इसे लेकर निर्देश के तहत अनुपस्थित शिक्षकों की सूचना प्रतिदिन डीएम कार्यालय को दी जाती है. इसके आलोक में नियमानुसार कार्रवाई भी की जाती है. चलाये गये कार्यक्रम के अनुसार अक्तूबर 2013 में विभिन्न विद्यालयों से 46 शिक्षक शिक्षिका अनुपस्थित पाये गये. इसमें प्रखंड फुलवरिया […]
गोपालगंज. जिले में शिक्षकों की उपस्थिति विद्यालयों में सही रहे, इसे लेकर निर्देश के तहत अनुपस्थित शिक्षकों की सूचना प्रतिदिन डीएम कार्यालय को दी जाती है. इसके आलोक में नियमानुसार कार्रवाई भी की जाती है. चलाये गये कार्यक्रम के अनुसार अक्तूबर 2013 में विभिन्न विद्यालयों से 46 शिक्षक शिक्षिका अनुपस्थित पाये गये. इसमें प्रखंड फुलवरिया से 2, भोरे से 3, बैकुंठपुर से 2, हथुआ से 11, उचकागांव से 6, मांझा से 11, थावे से 1 व कुचायकोट से 10 शिक्षक शामिल हैं.
बताते चले कि इससे अनुपस्थित शिक्षक तथा शिक्षिकाओं में बेचैनी है.