छात्रा से रेप का प्रयास, विरोध पर मारपीट
छात्रा से रेप का प्रयास, विरोध पर मारपीट गोपालगंज. घर में अकेली छात्रा को देख कर पड़ोसी मनचले ने घर में घुस रेप का प्रयास किया. छात्रा ने जब विरोध की तो उक्त मनचले ने उसे मूंह दबा कर गला घोटने का प्रयास किया. शोर सून कर आस पास के लोग जब दौड़े तो मनचला […]
छात्रा से रेप का प्रयास, विरोध पर मारपीट गोपालगंज. घर में अकेली छात्रा को देख कर पड़ोसी मनचले ने घर में घुस रेप का प्रयास किया. छात्रा ने जब विरोध की तो उक्त मनचले ने उसे मूंह दबा कर गला घोटने का प्रयास किया. शोर सून कर आस पास के लोग जब दौड़े तो मनचला किसी तरह भाग निकला. भागने से पूर्व उक्त मनचले ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर डाली. कटेया थाना क्षेत्र के खाल गांव की रहने वाली दसवीं की छात्रा का आरोप है कि वह अपने घर में अकेली थी मां-पिता खेतों की तरफ गये थे. तभी मनचला उसके पिता को खोजने के बहाने आया. लेकिन जब यह पता चला की पिता नहीं है, तो वह जबरन घर में घुस गया था. पीडि़त छात्रा ने उक्त मनचले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.