बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत, गिरफ्तार
बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत, गिरफ्तार मीरगंज. कालोपट्टी गांव में शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब शाम को अपने बथान की तरफ जा रहे एक वृद्ध को तेज गति से जा रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.मामले में बताया जाता है […]
बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत, गिरफ्तार मीरगंज. कालोपट्टी गांव में शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब शाम को अपने बथान की तरफ जा रहे एक वृद्ध को तेज गति से जा रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.मामले में बताया जाता है कि कालोपट्टी निवासी राजेंद्र महतो गत शाम को अपने बथान की तरफ जा रहे थे कि तभी नशे में धुत बाइक सवार उनको रौंदते हुए भागने लगा. हल्ला होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ लिया तथा जमकर पिटाई कर दी . पकड़ा गया बाइक सवार अवध किशोर सिंह बताया जाता है जो बभनेठी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.