गोपालगंज में जीते के जश्न की तैयारी
गोपालगंज में जीते के जश्न की तैयारी मतगणना के मद्देनजर मिठाई बाजार में डेढ़ गुना स्टॉक फोटो- 11,12 गोपालगंज. चुनाव परिणाम रविवार को आना है. सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कौन जीतेगा और किसकी सरकार बनेगी. एक्जिट पोल से दोनों प्रमुख गंठबंधनों के लड़ाकों की उम्मीद बढ़ गयी है. जिहाजा, मतगणना के […]
गोपालगंज में जीते के जश्न की तैयारी मतगणना के मद्देनजर मिठाई बाजार में डेढ़ गुना स्टॉक फोटो- 11,12 गोपालगंज. चुनाव परिणाम रविवार को आना है. सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कौन जीतेगा और किसकी सरकार बनेगी. एक्जिट पोल से दोनों प्रमुख गंठबंधनों के लड़ाकों की उम्मीद बढ़ गयी है. जिहाजा, मतगणना के पहले ही जश्न की तैयारी शुरू हो गयी है. आधा दर्जन उम्मीदवारों ने तो मिठाई और फूलों का भी ऑर्डर दिया है. मिठाई बाजार में मतगणना को लेकर भारी उछाल देखी जा रही है. भाजपा उम्मीदवार सुबास सिंह, बरौली से रामप्रवेश राय, भोरे से इंद्रदेव मांझी, हम के डॉ महाचंद्र सिंह, लोजपा से काली प्रसाद पांडेय, कांगेस से अनिल कुमार, राजद से रेयाजुल हक राजू, मो नेमतुल्लाह, जदयू से मंजीत सिंह, अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, रामसेवक सिंह, निर्दलीय राजेश सिंह कुशवाहा, मनोरमा देवी की तरफ से दावा किया गया है कि जीत होगी. जश्न मनेगा और मिठाईयां भी बटेंगी. किसी ने 51 किलो, तो किसी ने सवा क्विंटल मिठाइ का ऑर्डर दिया है. महक उठा है फूल बाजारफूल बाजार भी महक उठा है. जनता सिनेमा रोड स्थित फूल विक्रेता गोपाल के अनुसार पूजा को लेकर डिमांड तो पहले से है की. मतगणना को लेकर भी फूलों की मांग बढ़ गयी है. एक दिन में 10 हजार माला की खपत होती है. इस बार मतगणना को ध्यान में रख कर 25 हजार माला स्टॉक रखी गयी है. अबीर और गुलाल की भी बुकिंग मतगणना को लेकर शहर में अबीर और गुलाल बेचनेवाले दुकानदारों की बल्ले-बल्ले है. इस बार जदयू और राजद की तरफ से हरा अबीर और गुलाल की सबसे अधिक डिमांड है, तो भाजपा की तरफ से लाल और गुलाबी अबीर की बुकिंग की गयी है. अबीर के कारोबारी राकेश प्रसाद बताते हैं कि इस बार दो लाख रुपये तक के अबीर बिकने की उम्मीद है.25 प्रतिशत बढ़ाया लड्डू का स्टॉककेचौधरी स्वीट हाउस, संध्या स्वीट हाउस, लोकनाथ स्वीट हाउस, बंगाल स्वीट हाउस समेत मिष्ठान भंडार की तरफ से मतगणना की तैयारी की गयी है. आम दिनों के अपेक्षा 25-30 फीसदी बढ़ायी गयी है. मतगणना के ठीक बाद धनतेरस, दीपावली है. लिहाजा मिठाई बाजार पर्व को लेकर तैयारी में है. के चौधरी स्वीट हाउस के परमा एलानी की मानें, तो आम दिनों के अपेक्षा मतगणना को ध्यान में रख कर तीन टन मिठाई बनायी जा रही है. मिठाई और ड्राइ फूड का पैकेट भी बनाया जा रहा है.