जमुनहां बाजार में दूसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा

जमुनहां बाजार में दूसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं के टकराव के बाद खौफफोटो-16पंचदेवरी. कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां बाजार में भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं के बीच हुई फायरिंग के तीसरे दिन भी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. शनिवार को बाजार तो खुला, लेकिन लोगों के नहीं होने से चारों तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

जमुनहां बाजार में दूसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं के टकराव के बाद खौफफोटो-16पंचदेवरी. कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां बाजार में भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं के बीच हुई फायरिंग के तीसरे दिन भी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. शनिवार को बाजार तो खुला, लेकिन लोगों के नहीं होने से चारों तरफ विरानगी छायी रही. लोग घरों से नहीं निकले. इसके कारण चारों तरफ खौफ का माहौल देखा जा रहा है. लोगों का मानना है कि दोनों तरफ से लोगों को टारगेट किया जा रहा है. अधिकतर लोग अपने घरो में रह कर चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. समाज के प्रबुद्ध लोग भी इस टकराव को सुलझाने के प्रति कोई ठोस पहल नहीं कर पा रहे हैं. बता दें कि गुरुवार की रात 8 बजे भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं के बीच हुए हिंसक संघर्ष में दोनों तरफ से लोग घायल हुए. दोनों तरफ से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसमें लोजपा के प्रत्याशी पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय तथा भाजपा के एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मुखिया उपेंद्र मिश्र समेत सात लोग तथा भाजपा की तरफ से दर्ज प्राथमिकी में बीडीसी सदस्य के पति मुन्ना मिश्रा, जदयू नेता श्याम बिहारी पांडेय, संजय पांडेय आदि को अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version