भाजपा कार्यालय में सुबह से ही जम जाएंगे नेता
भाजपा कार्यालय में सुबह से ही जम जाएंगे नेतासुशील मोदी ने नेताओं काे दिया टिप्ससंवाददाता, पटना भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को होने वाली मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी नेता सुबह 8 बजे से पार्टी कार्यालय में जम जायेंगे. इधर शनिवार को भी भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आम दिनों की अपेक्षा […]
भाजपा कार्यालय में सुबह से ही जम जाएंगे नेतासुशील मोदी ने नेताओं काे दिया टिप्ससंवाददाता, पटना भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को होने वाली मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी नेता सुबह 8 बजे से पार्टी कार्यालय में जम जायेंगे. इधर शनिवार को भी भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आम दिनों की अपेक्षा कम चहल- पहल दिखी. शुक्रवार की ही तरह शनिवार को भी पोलो रोड स्थित सुशील मोदी के सरकारी आवास पर नेताओं की अधिक चहल- पहल दिखी. श्री मोदी ने दल के प्रवक्ताओं व मीडिया प्रभारी को मतगणना के दिन के लिए टिप्स दिए. दोपहर 1 बजे पार्टी के सभी प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी श्री मोदी के सरकारी आवास पर पहुंचे. वहां उनलोगों को कल के बारे में जानकारी दी. सभी से कहा गया कि मीडिया में कोई भी बयान व प्रतिक्रिया अधिकृत लोग ही देंगे. हर स्थिति में संयमित होकर प्रतिक्रिया देना है. किसी भी स्थिति में अपने सहयोगी दल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना है. पार्टी कार्यालय से ही नेता समाचार चैनल पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे. इसके लिए वहां के कई कमरों को स्टुडियो का रुप दिया जाएगा. भाजपा नेता अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है. इनलोगों ने फूल माला से लेकर मिठाई और बैंडबाजा तक का इंतजाम कर रखा है लेकिन सबकुछ दिखेगा चुनाव परिणाम का ट्रेंड का बाद. बताया जा रहा है कि दल के बड़े नेता दोपहर बाद ही चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध होंगे. शनिवार को भी श्री मोदी ने मंगल पांडेय, नंदकिशोर यादव सहित अन्य नेताओं के सात कल के चुनाव परिणाम के विभिन्न आयामों पर चर्चा की. इधर प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार का जनता ने वदलाव व विकास के लिए एनडीए को समर्थन दिया है. लालू प्रसाद हताशा में बयान दे रहा हे. हमलोग सेवक बनकर जनता की सेवा करेंगे.