बिहार में 24 घंटे बाद बनेगी भाजपा गंठबंधन की सरकार : डॉ प्रेम कुमार
बिहार में 24 घंटे बाद बनेगी भाजपा गंठबंधन की सरकार : डाॅ प्रेम कुमारभाजपा नेता ने कहा आज हो जायेगा जंगलराज का अंत संवाददाता, पटनापूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में 24 घंटे के बाद भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी, जिसमें सब का साथ और सब का […]
बिहार में 24 घंटे बाद बनेगी भाजपा गंठबंधन की सरकार : डाॅ प्रेम कुमारभाजपा नेता ने कहा आज हो जायेगा जंगलराज का अंत संवाददाता, पटनापूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में 24 घंटे के बाद भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी, जिसमें सब का साथ और सब का विकास होगा. राज्य की जनता को अब अहंकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जंगलराज के प्रतीक लालू यादव से आम लोगों को छूटकारा मिलेगा. राज्य के अंदर अब अमन चैन रहेगा हर तरफ विकास ही विकास होगा. आठ नवंबर को जंगलराज का अंत हो जायेगा. लालू यादव के पन्द्रह सालों तक राज्य में जंगलराज रहा, जिसके परिणाम स्वरूप राज्य की आम जनता आतंक के साये में रहती रही. उद्योग के नाम पर राज्य में अपहरण उद्योग चल रहा था. राज्य के अंदर अपराधियों का राज्य कायम हो चुका था. जब नीतीश कुमार ने लालू यादव से हाथ मिलाया उसके बाद तो राज्य में एक बार फिर से जंगलराज कायम हो गया.नीतीश कुमार अहंकारी मुख्यमंत्री रहे. विकास के नाम पर पूरे राज्य में लूट की छूट मची रही. विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ.राज्य के किसान आत्म हत्या करने लगे. सूबे में पूरी तरह से अराजकता की स्थिति बनी रही. राज्य की जनता नीतीश कुमार और लालू यादव से परेशान हो चुकी है. एक लंबे अरसे के बाद बिहार में भाजपा गंठबंधन का रामराज आनेवाला है. जब जनता के जनादेश की घोषणा 8 नवम्बर को होगी. मतगणना के बाद होगी. इस दिन बिहार से जंगलराज का मुक्ति दिवस होगा. जनता के जनादेश से भाजपा गठबंधन वाली रामराज की स्थापना होगी. अगले 5 वर्षों में विकसित राज्य की श्रेणी में शामिल हो जायेगा. भाजपा के रामराज में बिहार के लोगों को पढाई, कमाई और दवाई के लिए कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी .