आज खुलेगा पिटारा, 12 बजे तक तसवीर साफ62,780 इवीएम में बंद है उम्मीदवारों का भाग्य14,580 कर्मी लगाये गये हैं मतगणना में3450 उम्मीदवारों के किस्मत का होगा फैसला272 महिला उम्मीदवाद हैं मैदान हैं70 कंपनी सुरक्षा बल तैनात संवाददाता, पटना बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा, इसका फैसला रविवार को हो जायेगा. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित हो जायेंगे. सभी 38 जिला मुख्यालयों में सुबह आठ बजे एक साथ सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती शुरू होगी. चुनाव आयोग ने ऐसी व्यवस्था की है कि सुबह 10 बजे तक रुझान दिखने लगेगा. दोपहर 12 बजे के बाद अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे घोषित होने लगेंगे. चुनाव आयोग पटना से मतगणना की लगातार माॅनीटरिंग करता रहेगा. तीन बजे तक नयी सरकार की तसवीर साफ हो जायेगी. 12 अक्तूबर से पांच नवंबर तक पांच चरणों में हुए चुनाव में सत्ता के दोनों प्रबल दावेदारों एनडीए और महागंठबंधन ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. मतगणना से एक दिन पहले जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर बैठ कर आगे की रणनीति में जुटे रहे. वहीं, उनके सहयोगी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रेस को संबोधित किया औरा 190 सीटें जीतने का दावा किया. सत्ता की दूसरी प्रबल दावेदार भाजपा के नेता शनिवार को चुप ही रहे. माना जा रहा है कि रुझान आने के बाद ही वे मीडिया के सामने आयेंगे. इधर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया है कि मतगणना स्थलों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की 70 कंपनियां तैनात की गयी हैं. इसके लिए प्रशिक्षण का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है. मतगणना केंद्रों से पल-पल की खबरें इंटरनेट के माध्यम से भी प्रसारित की जायेगी. मतगणना हॉल और बाहर में हर गतिविधि में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सुरक्षा के तीन स्तरीय इंतजाम किया गया है. चुनाव आयोग ने शनिवार को मतगणना की तैयारी का जायजा वीडीयो कॉन्फ्रेंसिंग से लिया. इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को कई आवश्यक निर्देश भी दिये.प्रमुख चेहरे1. विजय कुमार चौधरी, : सरकार के मंत्री 2. विजेंद्र प्रसाद प्रसाद यादव : मंत्री3.रमई राम : मंत्री4. डा रामचंद्र पूर्वे :राजद प्रदेश अध्यक्ष5. जीतन राम मांझी : पूर्व मुख्यमंत्री6. उदय नारायण चौधरी : विधानसभाध्यक्ष7.तेज प्रताप यादव : लालू-राबड़ी के बेटे8. तेजस्वी यादव : लालू राबड़ी के छोटे बेटे9. सदानंद सिंह : पूर्व विधानसभाध्यक्ष10. पशुपति कुमार पारस : लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और रामविलास पासवान के भाई
BREAKING NEWS
आज खुलेगा पिटारा, 12 बजे तक तसवीर साफ
आज खुलेगा पिटारा, 12 बजे तक तसवीर साफ62,780 इवीएम में बंद है उम्मीदवारों का भाग्य14,580 कर्मी लगाये गये हैं मतगणना में3450 उम्मीदवारों के किस्मत का होगा फैसला272 महिला उम्मीदवाद हैं मैदान हैं70 कंपनी सुरक्षा बल तैनात संवाददाता, पटना बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा, इसका फैसला रविवार को हो जायेगा. बिहार विधानसभा चुनाव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement