शुरू हुआ है कार्य
गोपालगंज. लंबे अरसे से परेशानी का सबब बन चुके एनएच 28 पर आसान सफर को लेकर राहगीरों की उम्मीदें एक फिर जगने लगी हैं. एनएच 28 का मरम्मती कार्य शुरू कर दिया गया है.इसके लिए बैठक में बड़ी राशि देने की घोषणा की गयी है. अरार मोड़ पर कार्य दो दिन पहले प्रारंभ हो गया. […]
गोपालगंज. लंबे अरसे से परेशानी का सबब बन चुके एनएच 28 पर आसान सफर को लेकर राहगीरों की उम्मीदें एक फिर जगने लगी हैं. एनएच 28 का मरम्मती कार्य शुरू कर दिया गया है.इसके लिए बैठक में बड़ी राशि देने की घोषणा की गयी है. अरार मोड़ पर कार्य दो दिन पहले प्रारंभ हो गया. गड्ढ़ों को भरने का कार्य जारी है. गौरतलब है कि इस्ट वेस्ट कॉरीडोर योजना के अंतर्गत फोर लेन में निर्माणाधीन सड़क का निर्माण कार्य छह वर्षो में तो पूरा नहीं हुआ, अलबत्ता निर्माण कंपनी काम छोड़ कर फरार हो गयी. सड़क बनने की बजाय गड़ढ़ों में तब्दील हो गया . यह राष्ट्रीय पथ दिल्ली से गुवाहाटी को जोड़ता है. विगत डेढ़ वर्षो से सड़क पर मौत तांडव करते हुए सैकड़ों लोगों की जान ले ली . पिछले डेढ़ माह से यहां महा जाम का सिलसिला चल पड़ा . फैलिन तूफान के बाद एनएच पर परिचालन महा जाम के कारण एक सप्ताह तक ठप रहा .एनएच की बदहाली की गूंज एनएचएआइ और केंद्र सरकार तक गूंजी. अधिकारियों की बैठक कर 95 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित किया गया और तत्काल सड़क बनाने का फरमान जारी हुआ. इधर सड़क का मरम्मती कार्य शुरू कर दिया गया है. जाम का लगना और सड़क पर परेशानी तो बरकरार है. लेकिन कछुआ गति से ही सही मरम्मती कार्य देख कर लोग भविष्य में सड़क पर एक बार फिर आसान सफर का सपना संजोने लगे हैं. मरम्मती कार्य प्रगति पर है.