शुरुआती रुझान के बाद प्लान बनायेगा जदयू 7, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर सीएम नीतीश कुमार चुनाव परिणाम पर रखेंगे नजरजदयू के कई नेता अपने स्तर पर लड्डू, फूल माला, बैंडबाजा, पटाखा का कर रहे व्यवस्था संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना के लिए जदयू की ओर से कोई आधिकारिक तैयारी नहीं की गयी है. शुरुआती रुझान आने के बाद तैयारियां की जायेगी. मिठाई का ऑर्डर हो या फिर फूल मालाओं का, पार्टी कार्यालय से आधिकारिक रूप से नहीं दिये जाने की बात की जा रही है. महागंठबंधन के पक्ष में रुझान आने के बाद मिठाइयां, फूल मालाओं, पटाखा, बैंड बाजा समेत अबीर-गुलाल का तत्काल ऑर्डर दिया जायेगा. इसके बावजूद पार्टी के कई नेता अपने-अपने स्तर पर भी तैयारी कर रहे हैं. कोई लड्डू बनवा रहा है तो कोई गेंदा फूल, गुलाब फूल व मखाना का माला तैयार करवा रहा है. सूत्रों की माने तो पार्टी की ओर से कुछ नेताओं को अलग-अलग काम दे दिया गया है. इसमें कोई माला, कोई लड्डू, कोई बैंड बाजा तो कोई पटाका का इंतजाम कर रहा है. पार्टी कार्यालय में काउंटिंग के समय अलग-अलग चेंबर में टीवी लगाये गये हैं. उसमें लोग रुझान व रिजल्ट देखेंगे. पार्टी के प्रवक्ता, पदाधिकारी समेत कई सांसद भी पार्टी ऑफिस में मुस्तैद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद 7, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर चुनाव परिणाम देंगे. परिणाम के बाद दोपहर या शाम वो वे मीडिया से मुखातिब भी हो सकते हैं. वहीं, प्रशांत किशोर की टीम भी चुनाव के बाद परिणाम पर नजर रखेगी.
शुरुआती रुझान के बाद प्लान बनायेगा जदयू
शुरुआती रुझान के बाद प्लान बनायेगा जदयू 7, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर सीएम नीतीश कुमार चुनाव परिणाम पर रखेंगे नजरजदयू के कई नेता अपने स्तर पर लड्डू, फूल माला, बैंडबाजा, पटाखा का कर रहे व्यवस्था संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना के लिए जदयू की ओर से कोई आधिकारिक तैयारी नहीं की गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement