केजरीवाल ने दी नीतीश को जीत की बधाई
केजरीवाल ने दी नीतीश को जीत की बधाई पटना : दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन कर विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि उनके नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहेगा. अंतिम चरण के मतदान के एक दिन […]
केजरीवाल ने दी नीतीश को जीत की बधाई पटना : दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन कर विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि उनके नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहेगा. अंतिम चरण के मतदान के एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने दोबारा नीतीश कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. इसके पहले भी उन्होंने ऐसा किया था. वहीं, पांच नवंबर को अंतिम चरण का मतदान पूरा होने के बाद नीतीश कुमार ने समर्थन देने के लिए केजरीवाल को धन्यवाद दिया था. मालूम हो कि केजरीवाल ने चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही नीतीश कुमार को समर्थन देने का एलान किया था, लेकिन महागंठबंधन में लालू प्रसाद व कांग्रेस के शामिल होने के कारण उन्होंने महागंठबंधन के पक्ष में प्रचार करने से परहेज किया था.