रामसेवक सिंह की जीत के बाद मीरगंज में जश्न
रामसेवक सिंह की जीत के बाद मीरगंज में जश्न हथुआफोटो-14मीरगंज. जदयू विधायक रामसेवक सिंह के हथुआ विधानसभा क्षेत्र के हैटट्रिक के बाद लगातार चौथी जीत से मीरगंज में जश्न का माहौल है. नगर के कुशवाहा चौक, स्टेशन चौक, हथआ मोड़ आदि जगहों पर समर्थकों ने पटाखे फोड़े. समर्थकों ने पहले से ही दो क्विटल लड्डू […]
रामसेवक सिंह की जीत के बाद मीरगंज में जश्न हथुआफोटो-14मीरगंज. जदयू विधायक रामसेवक सिंह के हथुआ विधानसभा क्षेत्र के हैटट्रिक के बाद लगातार चौथी जीत से मीरगंज में जश्न का माहौल है. नगर के कुशवाहा चौक, स्टेशन चौक, हथआ मोड़ आदि जगहों पर समर्थकों ने पटाखे फोड़े. समर्थकों ने पहले से ही दो क्विटल लड्डू बना कर रखा था. रुझान में बढ़त आने के साथ ही गुलाल तथा मिठाइयों का दौर शुरू हो गया था. शहरों के अलावा इनके गांव में भी जश्न जैसा नजारा रहा. देर शाम तक विधायक के आवास पर शुभकामनाएं देनेवालों का तांता लगा रहा.