कड़ी सुरक्षा के बीच विस्कोमान में हुई मतगणना हजियापुर में हाइवे के पास सड़क को किया गया था सील मोबाइल पर थी प्रतिबंध, वाहनों पर भी लगाया गया था रोक फोटो न. 1 हाइवे पर सड़क सील कर तैनात अर्धसैनिकल बल संवाददाता, गोपालगंज शहर के कैथवलिया में रविवार को मतगणना को लेकर हाइवे से सटे सभी सड़कें सील कर दी गयी थी. वाहनों की प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी गयी थी. पैदल आने – जाने वाले लोगों की अर्धसैनिक बलों द्वारा सघन जांच किया जा रहा था. मतगणना स्थल पर मोबाइल लेकर जाने पर भी पूरी तरह से रोक थी. थ्री लेयर में मतगणना स्थल की सुरक्षा – व्यवस्था था. बाहर कैथवलिया रोड़ में अर्धसैनिक बलों के जवान फ्लैग मार्च कर रहें थे. मतगणना समाप्त होने के बाद समर्थक या प्रत्याशियों की ओर से विजयी जुलूस न निकाला जाय, इसको लेकर सुरक्षा बल चौकस रहें. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के कारण शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुआ. प्रत्येक विधानसभा के मतगणना केंद्र पर अर्धसैनिक बल से लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी तैनात किये गये थे. गोपालगंज के एसपी निताशा गुडि़या स्वयं सुरक्षा – व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रही थी. इसके अलावे डीएसपी से लेकर थानों के पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किये गये थे.
कड़ी सुरक्षा के बीच वस्किोमान में हुई मतगणना
कड़ी सुरक्षा के बीच विस्कोमान में हुई मतगणना हजियापुर में हाइवे के पास सड़क को किया गया था सील मोबाइल पर थी प्रतिबंध, वाहनों पर भी लगाया गया था रोक फोटो न. 1 हाइवे पर सड़क सील कर तैनात अर्धसैनिकल बल संवाददाता, गोपालगंज शहर के कैथवलिया में रविवार को मतगणना को लेकर हाइवे से सटे […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है