मिठाई दुकानदारों की रही चांदी, लाखों में हुआ कारोबार
मिठाई दुकानदारों की रही चांदी, लाखों में हुआ कारोबार गोपालगंज. विधानसभा चुनाव बाद मतगणना का रुझान रविवार को आते ही मिठाई की दुकानों पर समर्थकों की भीड़ जुट गयी. पार्टी की जीत पर समर्थकों में सबसे अधिक उत्साह लोगों के बीच मिठाई बांटने में दिखा. शहर के चौधरी स्वीट्स हाउस में देर शाम तक समर्थकों […]
मिठाई दुकानदारों की रही चांदी, लाखों में हुआ कारोबार गोपालगंज. विधानसभा चुनाव बाद मतगणना का रुझान रविवार को आते ही मिठाई की दुकानों पर समर्थकों की भीड़ जुट गयी. पार्टी की जीत पर समर्थकों में सबसे अधिक उत्साह लोगों के बीच मिठाई बांटने में दिखा. शहर के चौधरी स्वीट्स हाउस में देर शाम तक समर्थकों की भीड़ जुटी रही. मतगणना के दिन मिठाई दुकानदारों ने खास तौर पर लड्डु, केक और बरफी जैसे कई किस्म की मिठाइयां तैयारी करायी थी. के चौधरी स्वीट्स हाउस के परमा एलेनी ने बताया कि मतगणना के कारण सबसे अधिक लड्डु की डिमांड थी. कई प्रत्याशियों के समर्थकों ने पहले से ही ऑर्डर देकर मिठाई को बुक कराया था.