कुचायकोट व भोरे में हर राउंड पर बढ़ता गया नोटा
कुचायकोट व भोरे में हर राउंड पर बढ़ता गया नोटा 7512 मतदाताताओं ने प्रत्याशियों को किया रिजेक्ट सबसे अधिक कुचायकोट में नोटा का किया इस्तेमाल गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. गोपालगंज की जनता ने लालू-नीतीश की जोड़ी को खुल कर अपना मत दिया है. वहीं, एक ऐसा धड़ा भी रहा जिसने […]
कुचायकोट व भोरे में हर राउंड पर बढ़ता गया नोटा 7512 मतदाताताओं ने प्रत्याशियों को किया रिजेक्ट सबसे अधिक कुचायकोट में नोटा का किया इस्तेमाल गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. गोपालगंज की जनता ने लालू-नीतीश की जोड़ी को खुल कर अपना मत दिया है. वहीं, एक ऐसा धड़ा भी रहा जिसने महागंठबंधन या राजग पर भरोसा न जता कर नोटा के विकल्प का चुनाव किया. बड़े-बड़े दावों और वादों की हकीकत को समझते हुए कई मतदाता ऐसे रहे जिन्होंने नोटा (नन ऑफ द एबव) के बटन को दबाना ही बेहतर समझा. ऐसे मतदाताओं की संख्या भी हजारों में रही. चुनाव में सबसे अधिक कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में 7512 मतदाताओं ने नोटा पर बटन दबाया. दूसरे नंबर पर रहा भोरे विधानसभा क्षेत्र. यहां तीन हजार से अधिक मतदाताओं ने नोट का बटन दबा कर अपने इस अधिकार का इस्तेमाल किया.