सुंदर होगा छठ घाट, व्रतियों को मिलेंगी सुविधाएं
सुंदर होगा छठ घाट, व्रतियों को मिलेंगी सुविधाएं बरौली में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने किया निरीक्षण सभी छठ घाटों पर रोशनी और सुरक्षा की होगी व्यवस्था फोटो न. 11 संवाददाता, बरौली लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठपूजा को लेकर बरौली में नगर पर्षद ने तैयारी शुरू कर दी है. नगर पर्षद के […]
सुंदर होगा छठ घाट, व्रतियों को मिलेंगी सुविधाएं बरौली में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने किया निरीक्षण सभी छठ घाटों पर रोशनी और सुरक्षा की होगी व्यवस्था फोटो न. 11 संवाददाता, बरौली लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठपूजा को लेकर बरौली में नगर पर्षद ने तैयारी शुरू कर दी है. नगर पर्षद के अंतर्गत आनेवाले सभी घाटों पर साफ – सफाई का काम शुरू हो गया है. नगर पर्षद ने इस बार छठ घाट की सफाई से लेकर रोशनी की व्यवस्था की तैयारी की है. व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए छठ घाट तक जानेवाले सभी मार्ग पर साफ – सफाई करायी जा रही है. छठ घाट पर अर्घ देने के समय व्रतियों को परेशानी न हो इसके लिए घाट का निर्माण कराने का काम भी शुरू हो चुका है. व्रती अर्घ देते समय गहरे पानी में न जाएं, इसके लिए बांस-बल्ला लगा कर बैरिकेडिंग कराने की योजना है. नप की कार्यपालक पदाधिकारी रेणु कुमारी सिन्हा ने छठ घाटों की स्थिति का जायजा लेने के बाद युद्ध स्तर पर काम शुरू कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही वार्ड पार्षद भी अपने – अपने क्षेत्र के छठ घाटों को सुंदर और मॉडल के रूप में तैयार करने में जुटे हैं. घाटों पर चौकीदार व पुलिस के जवान होंगे तैनात छठपूजा के मौके पर बरौली के नगर पर्षद में सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस ने प्रत्येक घाट पर सुरक्षा बल और चौकीदार तैनात करने का निर्णय लिया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा बल तैनात करने के लिए छठ घाटों का चिह्नित किया जा रहा है. वैसे सभी घाटों पर चौकीदार और पुलिस बल तैनात रहेंगे. यह घाट होगा आकर्षण का केंद्र सिसई छठ घाट हजारी छठ घाट मलिकाना घाट कोटवां छठ घाट मोहनपुर घाट रतन सराय घाट फोटो न. 12 बोलीं कार्यपालक पदाधिकारी लोक आस्था के महापर्व छठपूजा को लेकर नगर पर्षद विशेष तैयारी कर रहा है. नप के अंतर्गत आनेवाले सभी घाटों की साफ-सफाई कर रोशनी से जगमग किया जायेगा. लोगों से भी अपील की गयी है कि मिल-जुल कर इस पर्व को आस्था के बीच मनाएं.रेणु कुमारी सिन्हा