आरपीएफ ने चलाया सघन जांच अभियान
आरपीएफ ने चलाया सघन जांच अभियान थावे. दीपावली एवं महापर्व छठ के अवसर पर परदेस से आनेवाली भीड़ के मद्देनजर आरपीएफ ने थावे रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान प्रारंभ किया है. यहां पहुंचनेवाली अप एवं डाउन गाड़ियों में सोमवार को सघन जांच की गयी. आरपीएफ के अधिकारी दिनेश करकेटा ने बताया कि पर्व में […]
आरपीएफ ने चलाया सघन जांच अभियान थावे. दीपावली एवं महापर्व छठ के अवसर पर परदेस से आनेवाली भीड़ के मद्देनजर आरपीएफ ने थावे रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान प्रारंभ किया है. यहां पहुंचनेवाली अप एवं डाउन गाड़ियों में सोमवार को सघन जांच की गयी. आरपीएफ के अधिकारी दिनेश करकेटा ने बताया कि पर्व में नशा सुंघाने वाले गिरोह एवं अपराधियों से सवारी को सुरक्षित बचाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. मेरे अंतर्गत आनेवाले सभी स्टेशनों पर छठ तक जांच अभियान जारी रहेगा.