विकास विरोधी व्यक्तत्वि बना हार का कारण
विकास विरोधी व्यक्तित्व बना हार का कारण एक्सपर्ट व्यू – शंभू शरणफोटो- 1भोरे. भाजपा की नकारात्मक राजनीति एनडीए प्रत्याशियों के हार कारण बनी है. भाजपा की तरफ से जिस प्रकार चुनाव प्रचार किया गया उसमें धैर्य खो दिया गया. आरक्षण के मुद्दे ने भाजपा को हराने का काम किया. यह मानना है कि राजनीतिक विशेषज्ञ […]
विकास विरोधी व्यक्तित्व बना हार का कारण एक्सपर्ट व्यू – शंभू शरणफोटो- 1भोरे. भाजपा की नकारात्मक राजनीति एनडीए प्रत्याशियों के हार कारण बनी है. भाजपा की तरफ से जिस प्रकार चुनाव प्रचार किया गया उसमें धैर्य खो दिया गया. आरक्षण के मुद्दे ने भाजपा को हराने का काम किया. यह मानना है कि राजनीतिक विशेषज्ञ शंभु शरण का. यही प्रभाव भोरे विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिला. निवर्तमान विधायक इंद्रदेव मांझी यूं तो यहां से तीन बार विधायक रहे हैं, किंतु इनका व्यक्तित्व विकास विरोधी रहा है. इसके साथ ही यह भी देखना प्रासंगिक होगा कि पिछले चुनाव में इंद्रदेव मांझी ने भाजपा के टिकट पर ही भारी जीत दर्ज की थी. उस समय एनडीए गंठबंधन में नीतीश कुमार भी थे, जिसका पूरा फायदा इंद्रदेव मांझी को मिला था. कुशवाहा, कुर्मी एवं महादलित बिरादरी के साथ-साथ अगड़ी जातियों का भी वोट मिला था, लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल विपरीत थी. कुशवाहा, कुर्मी एवं महादलित वोट नीतीश के साथ थे, तो वहीं लालू प्रसाद का माय समीकरण भी भोरे में काम कर गया. स्थानीय मुद्दों को छोड़ अन्य मुद्दों पर जाना भाजपा की हार का एक बड़ा कारण है.