नये विधायकों के मार्गदर्शन को ले विधानसभा ने बनाये दो हेल्प डेस्क

नये विधायकों के मार्गदर्शन को ले विधानसभा ने बनाये दो हेल्प डेस्कनये विधायकों को हर सुविधा की दी जायेगी जानकारीसंवाददाता,पटनाबिहार विधानसभा विधायकों का स्वागत करने को तैयार है. चुनाव परिणाम आने के दूसरे ही दिन विधानसभा ने दो हेल्प डेस्क बना दिया है. यहां पर अनुभवी सहायकों को ड्यूटी दी गयी है, जिससे कि किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:04 PM

नये विधायकों के मार्गदर्शन को ले विधानसभा ने बनाये दो हेल्प डेस्कनये विधायकों को हर सुविधा की दी जायेगी जानकारीसंवाददाता,पटनाबिहार विधानसभा विधायकों का स्वागत करने को तैयार है. चुनाव परिणाम आने के दूसरे ही दिन विधानसभा ने दो हेल्प डेस्क बना दिया है. यहां पर अनुभवी सहायकों को ड्यूटी दी गयी है, जिससे कि किसी भी विधायक को विधानसभा संबंथित सूचना प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं हो. हालांकि, सोमवार को कोई विधायक इस तरह की सूचना लेने यहां नहीं पहुंचा. विधानसभा के प्रभारी सचिव राजीव कुमार ने उत्तर बिहार व दक्षिण बिहार के विधायकों को विधानसभा की सूचना देने की व्यवस्था की है. विधानसभा पहुंचने विधायकों के सामान्य सवाल होते हैं जिसकी जानकारी उनको चाहिए. सबसे पहले उनका सवाल होता कि आवास की कहां व्यवस्था है. अगर आवास नहीं मिलता है तो उनको कितना भत्ता मिलेगा. उनको कितना वेतन, कितना टीए-डीए मिलेगा. टेलीफोन की सुविधा क्या होगी? कितने का कूपन मिलेगा, रेल व हवाई जहाज की क्या सुविधा होगी. उनका निजी सहायक को क्या वेतन व सुविधा होगी. गैस कनेक्शन कैसे मिलेगा. पिस्टल या राइफल की आवश्यकता हो तो उसकी अनुशंसा कराने की जानकारी के अलावा सैनिक वाहनों में जीप या मोटरसाइकिल लेनी हो तो उसके लिए जानकारी देने की व्यवस्था की गयी है. विधानसभा विधायकों का इंतजार कर रहा था. जीत के अगले दिन वहां पर कोई विधायक किसी तरह की जानकारी लेने के लिए नहीं पहुंचा. विधानसभा परिसर में जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार और हायाघाट से विधायक महेश्वर यादव पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version