लालू प्रासाद की खबर में जोड़
लालू प्रासाद की खबर में जोड़विधानसभा चुनाव के परिणाम के दूसरे दिन भी लालू प्रसाद के आवास पर जश्न का माहौल बना रहा. जश्न के बीच एक समर्थक का 178 किलो का लड्डू आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. लालू प्रसाद के आवास पर सुबह से ही बड़ी संख्या में समर्थक ढोल नगारों के साथ […]
लालू प्रासाद की खबर में जोड़विधानसभा चुनाव के परिणाम के दूसरे दिन भी लालू प्रसाद के आवास पर जश्न का माहौल बना रहा. जश्न के बीच एक समर्थक का 178 किलो का लड्डू आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. लालू प्रसाद के आवास पर सुबह से ही बड़ी संख्या में समर्थक ढोल नगारों के साथ पहुंचते रहे. समर्थकों में बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक लालू प्रसाद के आवास में देखा जा सकता था. पहुंचने वाले लालू प्रसाद से आशीर्वाद लेने के साथ ही तेजप्रताप और तेजस्वी से मिलना नहीं भुलते थे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी पुत्री मीसा भारती, दामाद शैलेश और तेज प्रताप और तेजस्वी मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते रहे. लालू प्रसाद के छोटे पुत्र और राघोपुर से नवनिर्वाचित विधायक तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि युवाओं और महिलाओं ने हमलोगों पर नयी जिम्मेवारी सौंपी है. इस जिममेवारी को पूरा करने के लिए हमलोगा मिहनत करेंगे. वहीं लालू प्रसाद के बड़े पुत्र और महुआ के नवनिर्वाचित विधायक तेज प्रताप ने कहा कि चुनाव परिणाम से हम नर्वस नहीं हैं, बल्कि विकास के एजेंडे को मसय पर पूरा करने के लिए पूरी मिहनत करेंगे.