टॉप फ्लायर : आज बरसेगी महा लक्ष्मी की कृपा
गोपालगंज : दीपावली पर 11 नवंबर को मां लक्ष्मी भक्तों पर कृपा लुटायेंगी. श्रद्धालु मां से यश, कीर्ति, वैभव का वरदान मांगेंगे. भगवान कुबेर भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि लायेंगे. दीप पर्व पर पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों ने तैयारियां की हैं. कई शुभ योगों से युक्त दीप पर्व पर श्रद्धालु मां की कृपा पाने […]
गोपालगंज : दीपावली पर 11 नवंबर को मां लक्ष्मी भक्तों पर कृपा लुटायेंगी. श्रद्धालु मां से यश, कीर्ति, वैभव का वरदान मांगेंगे. भगवान कुबेर भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि लायेंगे. दीप पर्व पर पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों ने तैयारियां की हैं. कई शुभ योगों से युक्त दीप पर्व पर श्रद्धालु मां की कृपा पाने को आतुर हैं.
खरगौली के रहनेवाले सुग्रीम पांडेय के मुताबिक मां लक्ष्मी अपने भक्तों पर कई योग में कृपा बरसायेंगी. हालांकि इस दिन सूर्योदय से रात्रि 11.19 बजे तक अमावस्या तिथि रहेगी. स्वाति नक्षत्र सूर्योदय से दोपहर 1.35 बजे तक रहेगा. इसके उपरांत विशाखा नक्षत्र आयेगा. दीपावली के पर्व का मुख्य मुहूर्त प्रदोष काल एवं महानिशीथ काल होता है, तो वह कालखंड स्थिर लक्ष्मी के लिए होता है.
यही मुहूर्त सबसे अच्छा मुहूर्त है. स्थिर लग्न वृष, सिंह, वृश्चिक और कुंभ होता है, जो लोग दिन में व्यापार की वृद्धि के लिए पूजन करते हैं, उन्हें प्रतिष्ठान में कुंभ लग्न और वृश्चिक लग्न में पूजन करना चाहिए. प्रदोष कालदीपावली के दीपोत्सव का प्रदोष काल शाम 5.10 बजे से 7.46 बजे रहेगा, जबकि वृष लग्न शाम 5.22 बजे से शाम 7.22 बजे तक रहेगा यही पूजन का शुभ मुहूर्त है.कुंभ व वृश्चिक लग्न का मुहूर्त कुंभ लग्न दोपहर 12.49 बजे से 2.20 बजे तक रहेगा, जबकि वृश्चिक लग्न सुबह 6.41 बजे से 8.58 बजे तक रहेगा. कारखाना, दुकान, संस्थान में पूजन कर सकते हैं.महानिशीथ कालमहानिशीथ काल रात्रि 12.14 बजे से रात्रि 12.06 बजे तक रहेगा.
यह कालखंड पूजन के लिए सर्वोत्तम है, जबकि सिंह लग्न का मुहूर्त भी पूजन के लिए उत्तम है. सिंह लग्न रात्रि 11.53 बजे रात्रि 2.07 बजे तक रहेगा.चौघड़िया मुहूर्तशाम 6.48 बजे से रात्रि 11.42 बजे तक, शुभ अमृत और चर चौघड़िया रहेगी. इस कालखंड में गणेश, महालक्ष्मी, कुबेर, यम और इंद्र जी के पूजन के विधान हैं.
दीपावली पर शुभ मुहूर्तप्रात: 6.34 बजे से 7.55 बजे, लाभ बेलाप्रात: 7.56 से पूर्वाह्न 9.17 बजे, अमृत बेलापूर्वाह्न 10.40 से दोपहर 12 बजे, शुभ बेलाअपराह्न 2.44 से सायं 4.05 बजे, चर बेलासायं 4.06 से 6.28 बजे, लाभ बेला