महम्मदपुर में मोबाइल दुकान में फिर डेढ़ लाख की चोरी
महम्मदपुर में मोबाइल दुकान में फिर डेढ़ लाख की चोरीएक सप्ताह में चोरी की दूसरी घटनालगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दहशत में कारोबारी संवाददाता, महम्मदपुरचोरों ने एक बार फिर मोबाइल दुकान से डेढ़ लाख की चोरी कर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. महम्मदपुर बाजार में लगातार हो रही चोरी […]
महम्मदपुर में मोबाइल दुकान में फिर डेढ़ लाख की चोरीएक सप्ताह में चोरी की दूसरी घटनालगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दहशत में कारोबारी संवाददाता, महम्मदपुरचोरों ने एक बार फिर मोबाइल दुकान से डेढ़ लाख की चोरी कर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. महम्मदपुर बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में कारोबारियों में दहशत व्याप्त है. सोमवार की रात चोरों ने मीना बाजार के चंदन टेलीकॉम से लगभग डेढ़ लाख के कंप्यूटर, मोबाइल, चार्जर आदि की चोरी कर ली. पीड़ित ने इस मामले में महम्मदपुर थाने में लिखित तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि चार नवंबर को चोरों ने प्रमोद गिरि तथा देवकुली बाजार के कारोबारी की दुकान में एक साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. इस घटना से उग्र लोगों ने एनएच 28 को महम्मदपुर में तथा एनएच 101 को देवकुली में जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी. अब तक घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है. एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. जल्दी ही घटनाओं का खुलासा होगा.