विधायक ने देव मंदिरों का किया दर्शन

विधायक ने देव मंदिरों का किया दर्शन बैकुंठपुर. नये विधायक ने देव मंदिरों के दर्शन किये. नवनिर्वाचित विधायक ने चमनपुरा व बिलरपुर गांव स्थित भगवान विष्णु व शिव मंदिर पहुंच कर देव दर्शन के बाद ग्रामीणों को संबोधित भी किया. बैठक कर ग्रामीणों ने अपने विधायक का स्वागत किया. फूल माला पहना कर मिठाई बांटी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:18 PM

विधायक ने देव मंदिरों का किया दर्शन बैकुंठपुर. नये विधायक ने देव मंदिरों के दर्शन किये. नवनिर्वाचित विधायक ने चमनपुरा व बिलरपुर गांव स्थित भगवान विष्णु व शिव मंदिर पहुंच कर देव दर्शन के बाद ग्रामीणों को संबोधित भी किया. बैठक कर ग्रामीणों ने अपने विधायक का स्वागत किया. फूल माला पहना कर मिठाई बांटी. लोगों ने काफी संख्या में जुटकर विधायक के प्रति आस्था जताते हुए ढेर सारी विकास कार्यों की उम्मीदें जतायीं. विधायक मिथिलेश तिवारी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए बताया कि इलाके के जितने प्रमुख मंदिर हैं, वहां दर्शन कर पटना शपथ ग्रहण के लिए जाऊंगा. चमनपुरा के भगवान विष्णु की चोरी गयी मूर्ति वापसी को लेकर विधानसभा में मांग उठाने की बात कही. बताया मूर्ति के लिए सदन से सड़क तक हर प्रकार से उतरने में पीछे नहीं रहेंगे. स्वागत बैठक में मंडल अध्यक्ष भृगुनाथ सिंह, सरपंच उमेश सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, सिगलदीप सिंह, प्रभुनाथ सिंह,हरिशंकर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version