आरएसएस प्रमुख के बयान ने महागंठबंधन को मौका : महाचंद्र
आरएसएस प्रमुख के बयान ने महागंठबंधन को मौका : महाचंद्र फोटो न. 18 संवाददाता,हथुआहिंदुस्तानी अवाम मोरचा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र सिंह ने कहा कि आरएसएस के बयान ने बिहार में महागंठबंधन को सरकार बनाने का मौका दिया. अगर आरएसएस ने आरक्षण के मुद्दे पर बयान नहीं दिया होता, तो महागंठबंधन को […]
आरएसएस प्रमुख के बयान ने महागंठबंधन को मौका : महाचंद्र फोटो न. 18 संवाददाता,हथुआहिंदुस्तानी अवाम मोरचा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र सिंह ने कहा कि आरएसएस के बयान ने बिहार में महागंठबंधन को सरकार बनाने का मौका दिया. अगर आरएसएस ने आरक्षण के मुद्दे पर बयान नहीं दिया होता, तो महागंठबंधन को सरकार बनाने का मौका नहीं मिलता. हथुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद पहली बार मंगलवार को डॉ महाचंद्र प्रसाद ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बावजूद हथुआ ही मेरा कार्यक्षेत्र होगा. यहां की जनता एवं कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की लड़ाई मैं हमेशा लड़ता रहूंगा. उन्होंने कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से चुनाव प्रचार में कार्य किया है, उसके लिए मैं ऋणी हूं. ऐसा समर्पण मैंने कहीं नहीं देखा. मैं यहां की जनता के हर सुख-दुख में शामिल रहूंगा. हथुआ के विकास को लेकर जो संकल्प मैंने लिया था उसे पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम शोध का विषय है. एनडीए की लहर पूरे सूबे में थी. बावजूद इसके हार हुई. मोहन भागवत के आरक्षण संबंधी बयान को भी महागंठबंधन ने भुना लिया. मौके पर हम के प्रदेश महासचिव उपेंद्र सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष ज्योति भूषण, ऋषि सोनी, नागेंद्र तिवारी, चंद्रमोहन राय आदि थे.