वृद्ध के मौत मामले में चालक नामजद
वृद्ध के मौत मामले में चालक नामजद मीरगंज. मीरगंज के वयोवृद्ध व्यवसायी कन्हैया प्रयाद की सोमवार की शाम ट्रक से दब कर मौत हो गयी है. नगर के मेन रोड पर हुए इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया. घटना के बाद मौके से भाग रहे चालक दिवाकर सिंह को लोगों ने पकड़ कर पुलिस […]
वृद्ध के मौत मामले में चालक नामजद मीरगंज. मीरगंज के वयोवृद्ध व्यवसायी कन्हैया प्रयाद की सोमवार की शाम ट्रक से दब कर मौत हो गयी है. नगर के मेन रोड पर हुए इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया. घटना के बाद मौके से भाग रहे चालक दिवाकर सिंह को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया चालक कमलाकांत कररिया गांव का बताया जाता है. हादसे के बाद पीड़ित व्यवसायी परिवार के यहां कोहराम मच गया है. इस बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. मामले में मृतक के पुत्र विष्णु केशरी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.